उत्तर प्रदेश Government द्वारा नागरिकों के लिए अपने खेत के संबंध में संपूर्ण कागज जैसे की खेत का खतरा और खेत की खतौनी निकालने के लिए e-distic portal तथा https://upbhulekh.gov.in/ पोर्टल Government के द्वारा चलाई जा रही है जिसके माध्यम से आप किसी की भी खेतों में अगर सही address भरते हैं तो निकाल सकते हैं ऐसे में हालांकि बहुत सारे लोग यह चाहते हैं कि यह उनकी Privacy का खुलासा है
और वह अपनी उत्तर प्रदेश Website से खतौनी और खसरा को हटवाना चाहते हैं हालांकि यह पूरी तरह से संभव नहीं है की पूरी तरह से आप वहां से रिमूव कर सकें या Government के द्वारा upload किया गया है जो कि उन्हें की database से सारा result देखने के लिए मिलता है हालांकि अब आप किस प्रकार से अपने उत्तर प्रदेश की खतौनी और खसरा को देख सकते हैं यह सारी Information step by step हमारे द्वारा प्रदान किया गया है
प्रोसेस तो व्यू कॉपी ऑफ़ भूलेख ूप खतौनी ऑनलाइन
- उत्तर प्रदेश खतौनी देखने के लिए सबसे पहले आपको up भूलेख की ऑफिशल Website पर जाना है
- यहां पर आपको खतौनी अधिकार अभिलेख तथा खतौनी की नकल देखे वाले बटन पर Click कर देना है
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा
- यहां पर आपको अपना जनपद सेलेक्ट करना है और फिर उसके बाद में अपना तहसील सेलेक्ट करना है और फिर आप अपना ग्राम अथवा ग्राम पंचायत को चुने
- जब आप सही तरीके से उचित जानकारी फिल्म करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा यहां पर आपके खातेदार के नाम द्वारा खोजे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने कोई इस प्रकार से पेज होगा
- यहां पर आपको नीचे दिए गए कीबोर्ड से की भूमि के ओनर का नाम तथा उनके पिता का नाम को सेलेक्ट कर सकते हैं
- उसके बाद में उनका नाम आ जाएगा जिनका आप खोज रहे हैं और फिर उन पर सेलेक्ट करने के बाद में उदाहरण खने वाले बटन पर क्लिक कर देना है
- उसके बाद में आपको एक कैप्चर फिल्म करना होगा
- और फिर उत्तर प्रदेश के खतौनी आपके सामने देखने के लिए मिल जाएगी
तो इस प्रकार से ऊपर बताए गए जानकारी के माध्यम से आप आसानी के साथ में अपने नल को डाउनलोड अथवा प्रिंट कर सकते हैं
राजस्व ग्राम खतौनी का कोड कैसे जानें?
- राजस्व ग्राम खतौनी कोड देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल Website https://vaad.up.nic.in/ पर जाना होगा
- होम पेज पर आप जो थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपके यहां पर वह वाद खोज विधि का एक ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा उसे वाले क्षेत्र में जाना है
- उसके बाद में आपको राजस्व ग्राम के ऊपर क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा
- यहां पर आपको अपना जनपद सेलेक्ट कर लेना है
- उसके बाद में अपनी तहसील को भी सेलेक्ट करना है
- फिर परगना को भी सेलेक्ट कर लेना है
- और फिर अपने ग्राम को चुना है
- और फिर उसके बाद में आपके राजस्व ग्राम कोड आपके सामने देखने के लिए मिल जाएगा
- आप उसे पर क्लिक करेंगे जिसमें सारी डिटेल देखना के लिए आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
ई-साथी पोर्टल से खतौनी की नकल निकालने की प्रक्रिया
- e-Sathi portal के माध्यम से खतौनी को देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल Website उत्तर प्रदेश ई डिस्टिक पोर्टल पर जाना है
- यहां पर आपको सबसे पहले अपनी यूजर नेम और पासवर्ड को डालकर लॉगिन करना है
- अब आपके सामने पूरा डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा
- सर्विस वाले क्षेत्र पर जाना है भूलेख वाले क्षेत्र पर
- उसके बाद में खतौनी या फिर नकल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से फॉर्म ओपन होगा
- फार्म में पूछी गई जानकारी आपको यहां पर सही-सही फिल अप करना है
- यहां पर आपको अपने जिले का नाम तहसील का नाम और गांव का नाम तथा खाता संख्या और आवेदक का नाम के साथ में मोबाइल नंबर कोई यहां पर सही-सही फिल अप करना है
- उसके बाद में डिजिटल हस्ताक्षरित्र खतौनी के लिए क्लिक करें वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- और अब खतौनी आपके सामने खुल जाएगा उसको आप डाउनलोड कर सकते हैं अथवा प्रिंट करने का भी ऑप्शन प्रदान किया जाता है
व्हाट इस थे डिफरेंस बिटवीन खतौनी एंड खस्रा?
खेत का खसरा भूमि के एक विशिष्ट टुकड़े की दी गई एक विशिष्ट पहचान की संख्या को प्रदर्शित करता है जो कि यह मानचित्र पर plot संख्या की तरह देखने के लिए मिलता है जो भूमि की एक विशेष इकाई की पहचान करवाता हुआ नजर आता है वहीं पर खतौनी की बात करें तो यह एक प्रकार की record है जो की कृषि भूमि के स्वामित्व के विवरण को भी दर्शाता है कि उनके मालिक कौन है और साथ ही में यह उनके व्यक्तिगत खसरा नंबरों द्वारा पहचाने गए भूमि पार्सल के एक विशिष्ट सेट के मालिकों को पूरी तरह से सूचीबद्ध करता हुआ नजर आता है
मैं अपनी खतौनी ऑनलाइन कैसे देख सकता हूँ?
- अपनी खतौनी Check online करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल Website पर जाना होगा
- उसके बाद में आपके यहां पर नीचे स्क्रॉल करेंगे तो खतौनी अथवा नकल देखें का एक Option देखने के लिए मिलेगा उसे पर Click कर देना है
- अब फिर आपको एक कैप्चा felap करना होगा
- उसके बाद में आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर अपना जिला सेलेक्ट करना है
- उसके बाद में तहसील और गांव को सेलेक्ट करना है
- उसके बाद में आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर खातेदार के नाम से आप खतौनी को खोज सकते हैं तो उसे पर क्लिक करने के बाद में आपको वहां पर पूरा विवरण इंटर करना होगा
- विवरण डालने के बाद में आपकी खतौनी निकल आएगी और आपको देखने के लिए मिल जाएगा
- इसको आप प्रिंट अथवा डाउनलोड भी कर सकते हैं जो की काफी ज्यादा आसान तरीके से स्टेप बाय स्टेप हमारे द्वारा बताया गया है
यहां पर हमने आपको उत्तर प्रदेश भूलेख से रिलेटेड संपूर्ण information को प्रदान किया है जहां पर आप लोगों को भी देखने के लिए मिल जाती है कि जनपद और तहसील तथा ग्राम को चुनकर आसानी के साथ में आप बोले की नकल खतौनी को देख सकते हैं
read more: Bhu Naksha UP; ऑनलाइन नक्शा देखें और डाउनलोड करें
faq
खतौनी क्या है?
खतौनी जो एक कृषि भूमि होता है जो स्थानीय शासन द्वारा बनाया जाता है या भूमि मलिक का नाम खसरा नंबर भूमि की वार्षिक उपजाऊ आदि का जानकारी देखने के लिए मिल जाती हैं
खसरा क्या है?
खसरा जो भूमि का एक अमूल टुकड़ा होता है जिसका पहचान संख्या के प्रतिशत किया जाता है यह भूमि की प्रकृति मलिक का नाम तथा भूमि के उपयोग आदि के बारे में जानकारी प्रदान करता हुआ नजर आया गया
खतौनी और खसरा में अंतर क्या है?
खतौनी खेत के मालिक की सूची को प्रदर्शित करता है जबकि खसरा एक खेत के टुकड़े को पहचान में दर्शाता है