यूपी का भू नक्शा कैसे देखें? पूरी प्रक्रिया

Uttar Pradesh land map देखने के लिए आपको गवर्नमेंट के द्वारा पोर्टल चलाया जा रहा है जहां से आप आसानी के साथ में अपनी जमीन की पूरी map को देख सकते हैं कि आपकी जमीन किस प्रकार से और किसी से जुड़ी हुई है यहां तक कि आपकी जमीन के बारे में और आपके बारे में भी पूरा विवरण देखने के लिए मिल जाएगा इसके लिए Uttar Pradesh गवर्नमेंट भू naksha.gov.in करके एक पोर्टल चलती है

जिसके माध्यम से यह सारी चीज चेक करना काफी ज्यादा अधिक आसान हो चुका है हालांकि अगर आप लोग अपने गांव की map देखना चाहते हैं Uttar Pradesh में तो वह चीज भी यहीं पर देखने के लिए मिल जाता है कि गांव में कितना जमीन है और किस-किस के पास है

साथी में अगर आपके पास अपनी plot number उपलब्ध है तो आप उसे number को जैसे ही सेलेक्ट करेंगे तो आपको देखने के लिए मिल जाएगा कि आपकी जो जमीन है उसकी वकायतें map क्या है और किस जुड़ी हुई है तो चलिए हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि कैसे आप अपने जमीन की नक्शा को देख सकते हैं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यूपी के गांव का map कैसे देखें?

  • Uttar Pradesh में गांव की जमीन अथवा गांव का map देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ पर जाना होगा
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक पेज ओपन होगा
image 131
  • यहां पर आपको अपनी डिटेल भरनी है सबसे पहले आपको अपने जनपद को सेलेक्ट करना है
  • जनपद को सेलेक्ट करने के बाद में अपना तहसील सेलेक्ट करें और फिर उसके बाद में अपने गांव का नाम यहां पर सेलेक्ट करना है
  • अब आपके पूरे गांव का map यहां पर आ जाएगा जैसे-जैसे आप ऊपर इनफॉरमेशन चेंज करेंगे वैसे-वैसे यहां पर गांव का नक्शा बदलता चला जाएगा
  • आप अगर यहां पर नशे में देखेंगे तो आपको कुछ नंबर्स दिखाई दे रहे हैं यह हर एक प्लॉट के नंबर हैं आप जिस भी प्लॉट नंबर को देखना चाहते हैं उसे पर क्लिक करेंगे
  • तो आपको नशे के ऊपर ही वह plot numbers देखने के लिए मिल जाएगा और काफी ज्यादा बेहतरीन तरीके से जूम करके दिखाया जाएगा
  • यहां पर आपको नशे में जूम करने और ज़ूम आउट करने के लिए पूरा सिस्टम प्रदान किया जाता है
  • आप जब अपने plot number पर सेलेक्ट कर ले तो उसके बाद में आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा प्लॉट इन्फो का
image 132
  • यहां पर जब आप प्लॉट इन्फो के ऊपर क्लिक करेंगे तो फिर यहां पर स्वामित्व की पूरी जानकारी देखने के लिए मिल जाती है कि इस प्लांट के बारे में विवरण किसके स्वामी कौन है और यह कितना ज्यादा प्लांट है और कहां पर उपलब्ध है सारी इनफार्मेशन यहां पर देखने के लिए मिलती है

तो इस प्रकार से आप आसानी के साथ में अपने गांव की माप तथा अपनी जमीन प्लाट संख्या के आधार पर देख सकते हैं और उसका पूरा नक्शा भी निकाल सकते हैं जो कि यहां पर गवर्नमेंट आम जनता के लिए प्रदान करती है हालांकि यहां पर आपको किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता भी नहीं है

गाँव का नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने के लाभ

गांव की मप online submit की website से जमीनी मैप प्राप्त करने की कई सारे फायदे देखने के लिए मिलते हैं इससे सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप अपने जमीन की रखरखाव कर सकते हैं और अपनी जमीन की नक्शा को देख सकते हैं कि कहां पर और कितना जमीन है और वह किसे मिला है 

यानी कि अगर आपकी जमीन पर कोई अवैध कब्जा करना चाह रहा है या फिर आपकी जमीन के तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है तो यह सारी चीज आपको अपनी जमीन की नक्शा में देखने के लिए मिल जाती है और उसे map के आधार पर कार्यवाही भी की जा सकती है खास करके यह आपकी जमीन का रखरखाव और उसके बारे में इनफार्मेशन प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है

भू नक्शा से नक्शा कैसे डाउनलोड करें?

  • land map portal से Uttar Pradesh की मैप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Uttar Pradesh भु https://bhunaksha.cg.nic.in/ पोर्टल पर जाना है
  • उसके बाद में आपके सामने कुछ इस प्रकार से इंटरफेस ओपन होगा
image 133
  • यहां पर आपको सारी इनफार्मेशन को सेलेक्ट करना है सबसे पहले अपने डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करना है और फिर उसके बाद में तहसील और फिर गांव को सेलेक्ट करने के बाद में आपका जो नक्शा है वह आपके गांव का नक्शा यहां पर चेंज होता रहेगा आपकी इनफॉरमेशन के अनुसार आपको सही-सही इनफॉरमेशन फिल अप करना है और यहां पर आपका गांव का नक्शा देखने के लिए मिल जाएगा
  • नशे के अंदर आपको अपना प्लाट संख्या ढूंढना है और उसे पर क्लिक करेंगे तो प्लॉट इंफो पर क्लिक करेंगे तो आपके यहां पर इनफॉरमेशन उसे जमीन के बारे में देखने के लिए मिल जाएगी
  • यहां पर आप लोगों को प्रिंट करने अथवा स्क्रीनशॉट लेने का ऑप्शन मिल जाता है लेकिन फिलहाल के लिए गवर्नमेंट की तरफ से ऑफिशियल रूप से डाउनलोड का बटन नहीं प्रदान किया जाता है लेकिन आप आसानी के साथ में इसको डाउनलोड कर सकते हैं प्रिंट करने के साथ में

गाँव का नक्शा बनाने के लिए क्या आवश्यक है?

किसी भी गांव का नक्शा गवर्नमेंट के द्वारा इसलिए ड्रॉ किया जाता है कि जहां पर जिसकी जमीन है उसको उतना जमीन मिलना चाहिए यानी की कुल मिला करके किसानों को और अन्य सभी लोगों की जमीन की सुरक्षा करने के लिए इस मैप को तैयार किया जाता है जहां पर मैप में हर एक चीज को काफी ज्यादा सही तरीके से दर्शाने की कोशिश की जाती है

और फिर उसे मैप को ऑथराइज्ड ऑफिसर के साथ में देखने के लिए मिलता है हालांकि यहां पर मैप को तैयार करने के लिए अथवा जमीनी मैप को भी तैयार करने के लिए जमीन से जुड़े डिपार्टमेंट के ऑप्शन तहसीलदार और पटवारी जैसे कई सारे लोग मिलकर के एक बेहतरीन मैप का निर्माण करते हैं जहां पर हर एक जमीन के बारे में बारीकी से दी होती है

कि यहां से उनकी जमीन है और यहां से उनकी जमीन है यह काफी ज्यादा अधिक आवश्यक हुआ क्योंकि जमीन को लेकर के लोगों समय पर विवाद होता रहता है जिसके चलते एक सही ऑथराइज्ड सबूत के आधार पर इस चीज को पेश किया जाता है और फिर उसी के आधार पर निपटारा होता है

हालांकि अगर अभी तक आप लोगों ने नहीं देखा है तो आसानी के साथ में डाउनलोड कर सकते हैं जमीन माप को Uttar Pradesh के जो कि ऊपर बताए गए स्टेप के माध्यम से करेंगे तो काफी ज्यादा आसानी होगी और सहजता के साथ में कर पाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now