Khasra number के बारे में बात करने वाले हैं अगर आप अपने Khasra number का उपयोग नहीं जानते हैं कि वह कौन-कौन सी डिटेल आपके राजस्व के तहत प्रदान कर सकता है तो यह चीज आपके यहां पर देखने के लिए मिलेगी बता दे की Khasra number Lekhpal पटवारी के द्वारा तैयार किया जाता है जो की उसको जब submit वेबसाइट पर खोजा जाता है और डिकोडिंग की जाती है तो उसके साथ आपके जमीन और राजस्व के बारे में पूरा विवरण देखने के लिए मिलता है जिसमें स्वामी का विवरण और जमीन का भी विवरण देखने के लिए मिलती है हालांकि खसरा को लोग खतौनी भी कहते हैं जो की khatauni number भी कहा जा सकता है
खसरा या दाग नंबर क्या है?
खसरा संख्या और dag दोनों एक ही है जो की अलग-अलग नाम से जाने जाते हैं खसरा संख्या भूमि राजस्व अधिकारी के द्वारा प्रदान किया जाता है जो कि आमतौर यह नंबर रूलर एरिया में जमीन के टुकड़ों और उसके स्वामी के विवरण के बारे में संपूर्ण इनफॉरमेशन प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत आप Khasra number अथवा khatauni number का उपयोग करके जमीन के स्वामी और उसे जमीन के बारे में काफी ज्यादा अधिक पर्याप्त विवरण प्राप्त कर सकते हैं और यह Khasra number स्वामित्व का विवरण उनके स्थानीय प्राधिकरण द्वारा भूमि को दी गई जानकारी का एक संख्या है जो की मुख्य रूप से लेखपाल और अन्य डिपार्टमेंट ऑफिसर के द्वारा प्रदान की जाती है
खसरा khatauni number का महत्व
खसरा khatauni number का सबसे बड़ी आवश्यकता तथा इंपॉर्टेंस यह है कि इस नंबर के माध्यम से आप अपनी भूमि के बारे में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरीके से विवरण को प्राप्त कर सकते हैं जहां पर ऑनलाइन गवर्नमेंट की पोर्टल उत्तर प्रदेश भूलेख के माध्यम से आप खसरा संख्या अथवा खत्म होने संख्या डालकर उसे जमीन के बारे में पूरा विवरण तथा उसके स्वामी के बारे में पूरी विवरण प्राप्त कर सकते हैं जिसकी वजह से Khasra number और खतौनी नंबर और भी ज्यादा अधिक इंपॉर्टेंट हो जाता है इससे आप अपने जमीन तथा स्वामित्व का रखरखाव और समय-समय पर अपडेट देख सकते हैं
खाता नंबर और Khasra number में क्या अंतर है?
खाता संख्या तथा खसरा संख्या दोनों ही लगभग एक समान रूप से कार्य करते हैं जिसमें खाता संख्या उन भूमि स्वामी को दी जाती है जो उस जमीन का मूल अधिकार रखता है और वह अपना खाता संख्या का उपयोग करके Online portal पर अपनी जमीन की पूरी विवरण को चेक कर सकता है और इसके अलावा अपने स्वामित्व का भी विवरण चेक कर सकता है वहीं पर खसरा संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के लिए एक अद्वितीय संख्या होती है जिसके अंतर्गत उसे संख्या का उपयोग करके आप ग्रामीण क्षेत्र में जितने भी जमीन है उनके मालिक और उसे जमीन के बारे में पूरा विवरण प्राप्त कर सकते हैं यह खसरा संख्या मूल रूप से हर एक जमीन स्वामी को अलग-अलग प्रदान की जाती है जो की एक यूनिक नंबर होता है और इसका उपयोग करते हुए अपने जमीन और जमीन से जुड़ी अन्य विवरण को प्राप्त करते हैं
खसरा नंबर/खतौनी नंबर/खाता नंबर कैसे पता करें?
खसरा संख्या तथा खतौनी संख्या आपकी खेत की नकल के ऊपर अंकित होती है तो अगर आप अपने खेत की नकल को निकाल लेते हैं तो उसी में आपको आपकी कांटा संख्या से लेकर के खतरा संख्या और खतौनी संख्या सहित कई सारी इनफार्मेशन देखने के लिए मिलती है तो हम चले देखते हैं कि किस प्रकार से आप अपनी खतौनी संख्या को प्राप्त कर सकते हैं जो की नकल में उपलब्ध होती है और आपको वहीं पर देखने के लिए मिल जाएगी
- Khasra number तथा khatauni number प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा
- बाद में आपको नकल तथा खतौनी देखने वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- अब आपके यहां पर एक कैप्चा फिलप करना है
- उसके बाद में आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा
- यहां पर आपको अपना जनपद तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करना होग
- अब आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होता है
- जिसमें आपको सेलेक्ट करना है खातेदार के नाम से नकल खोजने वाले ऑप्शन को
- अब आप खातेदार का नाम लिखकर खोज सकते हैं जो भूमि का स्वामी है
- फिर यहां पर आ जाएगा और फिर आप नकल निकालने के लिए उसे पर क्लिक करें
- और रिजल्ट देखने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- यहां पर आपका नकल निकल जाएगा
- उसके बाद में आपके यहां पर आपकी खसरा संख्या तथा khatauni number नकल के ऊपर ही डैश बोर्ड में विवरण में देखने के लिए मिलती है
इस प्रकार से आप आसानी के साथ में अपनी खतौनी औरKhasra number को प्राप्त कर सकते हैं
Khasra number कैसे आवंटित किया जाता है?
किसी भी गांव का एक पूरा नक्शा होता है जिसमें काफी ज्यादा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है उसे गांव के जमीन के प्रत्येक टुकड़ों को एक Khasra number देने साथी में उसे जमीनी टुकड़े के स्वामित्व का प्रत्येक विवरण को लिंक देने का काम लेखपाल के द्वारा किया जाता है जबकि एक पटवारी को Khasra number प्रदान करने और तथा अनुसार भूमि रिकॉर्ड अपडेट करने के लिए पूरी तरह से नामित किया जाता है तो यहां पर Khasra number जो मुख्य रूप से प्रदान किया जाता है वह लेखपाल और पटवारी के द्वारा ही अपडेट दी जाती है
खसरा संख्या तथ्य
- Khasra number के माध्यम से आप अपने जमीन विवरण तथा उसके स्वामित्व का विवरण देख सकते हैं
- किसी के भी जमीनी जानकारी के लिए Khasra number ही पर्याप्त है उनके उसे जमुनी टुकड़े के लिए उसमें संपूर्ण इनफॉरमेशन होगी कि कितना जमीन है और उसके मालिक कौन हैं तथा मलिक के पिता का क्या नाम है
खसरा/खतौनी/खाता नंबर कैसे चेक करें?
अगर आपके पास में खतरा संख्या और खतौनी संख्या या फिर खाता संख्या उपलब्ध है तो किस प्रकार से आप अपनी जमीनी स्तर का जांच कर सकते हैं इसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप दर्शाया गया है
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भूलेख की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
- उसके बाद में नकल देखने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब फिर यहां पर आपको एक कैप्चा भरना होगा
- उसके बाद में आपके सामने एक फॉर्म हो ओपन होगा यहां पर आपके जनपद तहसील और फिर ग्राम को चुना है
- उसके बाद में आपके सामने फॉर्म ओपन होगा यहां पर आपको खसरा संख्या अथवा खाता संख्या को डालना होगा
- उसके बाद में खोजें बटन पर क्लिक करना है
- तो आपका नकल यहां पर उपलब्ध करा दिया जाएगा
- उसे पर क्लिक करेंगे तो नकल को प्रिंट करने पर डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा
किस प्रकार से आप अपने खसरा तथा खतौनी और खाता नंबर को आसानी के साथ में चेक कर सकते हैं जिसमें किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी ऊपर दिए गए स्टेप के माध्यम से सहजता से खतरा नंबर और खतरा संख्या का संपूर्ण उपयोग कर सकते हैं