How to know the unique code of a plot; जमीन की गाटा संख्या कैसे जांचें

अगर आप अपनी जमीन की गाटा संख्या जानना चाहते हैं और नहीं पता है तो उत्तर प्रदेश Government के द्वारा upbhulekh.gov.in Portal चलाया जा रहा है इसके माध्यम से आप आसानी के साथ में अपने खेत के गाटा संख्या को पता कर सकते हैं तथा आपकी कहीं पर भी प्लॉट है उसकी एक unique code होता है

जिससे आपकी भूमि की सारी जानकारी उसे code को इंटर करने के बाद में देखने के लिए मिल जाती है खास करके उन Portal पर जहां पर Government भूमि से रिलेटेड जानकारी प्रदान करती है इसके अलावा आपकी गाटा संख्या और भी कई सारे काम में आता है और इस जानकारी के अभाव में आपको नहीं पता है तो नीचे दिए गए स्टेप को जरूर फॉलो करें

यूपी भूमि की यूनिक आईडी क्या है?

unique ID of UP land code एक प्रकार का यूनिक code होता है जो विशिष्ट रूप से आपकी संपत्ति की पहचान करने अथवा जनगणना गांव code और खसरा को मिला करके तैयार किया जाता है इस code को गाटा संख्या अथवा गाटा code भी कहा जाता है

जो की Government की Portal पर ऐसी संख्या का उपयोग करके आप अपने राज्य और संपत्ति को लेकर के आसानी के साथ में details को सर्च कर सकते हैं केवल इसी नंबर के आधार पर इसलिए यह जानना आपके लिए भी काफी ज्यादा अधिक जरूरी है कि आखिर में आपकी घाटा संख्या क्या है और आप किस प्रकार से इसका उपयोग तथा कहां-कहां पर कर सकते हैं

मैं यूपी में अपनी जमीन का विवरण कैसे देख सकता हूं?

जमीन का विवरण देखने के लिए उत्तर प्रदेश द्वारा up भूलेख नाम की Portal चलाई जा रही है जिसके माध्यम से आपके सारे प्रकार से अपने जमीन के बारे में details प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसमें जमीनी details प्राप्त करने के लिए सबसे आसान तरीका है आप अपने खेत की नकल निकले और यह प्रक्रिया आपकी नीचे प्रदान की गई है जिसके माध्यम से आप अपनी खतौनी निकाल सकते हैं और यहां पर आपकी जमीन के बारे में पूरा details देखने के लिए मिलेगा तथा उसके स्वामित्व का विवरण भी उसी में प्रदान किया जाता है

  • अपने खेत की details को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको official website upbhulekh.gov.in पर जाना है
  • उसके बाद में खतौनी तथा नकल देखे वाले Option पर Click कर देना है
image 109
  • अब आपके सामने एक कैप्चा आएगा उसको फिलप करना है
image 110
  • उसके बाद में आपको अपना जनपद सेलेक्ट करना होगा
  • फिर अपना तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करें
  • उसके बाद में आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा
image 111
  • यहां पर आप स्वामी का नाम लिख सकते हैं अथवा घाटा संख्या के द्वारा अगर खोजना चाहते हैं तो उसको इंटर कर सकते हैं
image 112
  • और फिर यहां पर आपकी खतौनी या फिर नकल निकल जाएगा
  • यहां पर आपको अपनी जमीन के बारे में सारी information उपलब्ध देखने के लिए मिलेगी

इस प्रकार से आप आसानी के साथ में अपने जमीन की details को पूरी तरह से Check कर पाएंगे जो कि ऊपर दिए गए स्टेप को सहजता के साथ में फॉलो कर सकते हैं

प्लॉट/गेट का यूनिक कोड जानने की प्रक्रिया

  • गाटा संख्या तथा अपनी प्लॉट की यूनिक code को जानने के लिए सबसे पहले आपको official website पर जाना है
  • उसके बाद में नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा गाटा संख्या जाने उसे पर क्लिक कर देना है
JNWvHvdbrpVLsiGe31+gAAAKADSP8fusHEoLO2D9gAAAAASUVORK5CYII=
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा
image 113
  • उसके बाद में आपको अपना जनपद तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करना है
  • और फिर उसके बाद में आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक फॉर्म ओपन होगा
image 108
  • यहां पर आपको अपना data संख्या कुछ-कुछ करके सर्च करना होगा जैसे कि आप कोई भी अंक दरजी करेंगे तो उसे related सभी लोगों का नाम देखने के लिए मिलेगा जो कि आपके ग्राम से बिलॉन्ग करते हैं इसमें अगर आपका नाम आता है तो आप आसानी के साथ में उसे पर Click करके घाटा संख्या देख सकते हैं जो की मुख्य रूप से 16 अंक का होता है
  • इस प्रकार से आप आसानी के साथ में खसरा तथा गाटा संख्या को खोज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं

16 अंक का गाटा संख्या जनगणना संपत्ति राज्यों से संख्या और ग्राम code को मिला करके तैयार किया जाता है जो की एक यूनिक Identification नंबर होता है यह आपके स्वामित्व को दर्शाता है आप अपनी नकल निकालने के लिए भी इस अंक का उपयोग कर सकते हैं

read more: What is Bhulekh; जमीन संबंधित सभी जानकारी एक ही स्थान पर

FAQ

गाटा संख्या किसे कहते हैं

गाटा संख्या एक प्रकार की ऐसी संख्या होती है जो कि आपका जमीन संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है जैसे कि ऑनलाइन पोर्टल भूलेख पर अगर आप गाटा संख्या के नाम से सर्च करते हैं तो वहां पर आपकी जमीन का पूरा विवरण देखने के लिए मिलेगा

गाटा संख्या कैसे प्राप्त करें

गाटा संख्या प्राप्त करने के लिए आपको भूलेख पोर्टल पर जाकर के सबसे पहले अपने खेत की नकल निकालनी है उसे नकल के ऊपर गाटा संख्या उपलब्ध होती है

गाटा संख्या से क्या लाभ है

गाटा संख्या का सबसे बड़ा एक लाभ यह है कि एक संख्या के आधार पर आप अपनी जमीन के सभी विवरण को ऑफिशल पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते हैं

Leave a Comment